in , ,

दिल्ली में लॉकडाउन तोड़ने वाले 3633 पकड़े गये

लाख कोशिशों और कोरोना के कोहराम के बाद भी दिल्ली वाले लॉकडाउन की अहमियत समझने को राजी नहीं दिखते। दिल्ली पुलिस के आंकड़ो पर अगर नजर डाली जाये तो एक ही दिन में ऐसे 3633 लोगों के खिलाफ मंगलवार को कानूनी कार्यवाही की गयी।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम पांच बजे तक आईपीसी की धारा 188 के तहत 183 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गयी। जबकि 66 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत 450 वाहन भी जब्त किये गये।

ज्यों ज्यों लॉकडाउन की 21 दिन की अवधि बीतने के करीब पहुंच रही है, त्यों-त्यों मूवमेंट पास (कर्फ्यू पास) बनवाने वालों की संख्या में कमी आती जा रही है। इसी के चलते शायद मंगलवार को मूवमेंट पास बनवाने संबंधी 797 आवेदन ही आये।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों, नर्सो को याद किया

कोविड-19 : दुनियाभर में मृतकों की संख्या 80000 के पार