in ,

गोवा में नौसेना के हेलीकॉप्टर ने गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई

गोवा में भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों, विशेष रूप से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल व कोरोना मरीजों के क्वारंटीन फैसिलिटी गोवा मेडिकल कॉलेज के फ्रंटलाइन स्टाफ के सम्मान में आसमान से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कोविड-19 फ्रंटलाइन कर्मियों सहित अस्पताल कर्मियों पर भारतीय नौसेना द्वारा गुलाब की पंखुड़ियां बरसाना वायरल महामारी का मुकाबला करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाएगा।

राणे ने पत्रकारों से कहा, यह खुशी का दिन है कि भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक ने ऐसा किया है। यह एक ऐसा भावनात्मक और उत्साहजनक कदम है जो पहले कभी नहीं किया गया था। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे चिकित्सा पेशेवरों और फ्रंटलाइन कर्मियों के इस सम्मान से हमें बहुत प्रोत्साहन मिलता है।

गोवा को कोविड-मुक्त ग्रीन जोन घोषित किए जाने पर राणे ने कहा, अब चूंकि गोवा को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है, तो हमारी असली चुनौती अब शुरू होती है।

मौजूदा स्थिति निराश करती है, इसे जल्दी खत्म होते देखना चाहता हूं : गांगुली

कोविड-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार पहुंचा