in

शेखावत बोले, जनता का हक मार रही गहलोत सरकार

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर राजस्थान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता की हकमारी करने का आरोप लगाया।

शेखावत ने कहा, “जिन्होंने जनता का हक मारने का काम किया है, विपक्ष के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें चैराहे पर खड़ा करूं।”

शेखावत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत की।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों का न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां जनता इससे वंचित है। उन्होंने कहा, “अशोक गहलोत सरकार ने योजना का नाम बदलने की कोशिश भी की, लेकिन जनता को लाभ नहीं दिया। विडंबना है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एम्स जोधपुर में तमिलनाडु तक से कैंसर का इलाज कराने मरीज आते हैं, लेकिन राजस्थान के लोग वंचित हैं।”

उन्होंने कहा कि अब तो स्थिति यह है कि राज्य सरकार को अपने लिए कोई बीमा कंपनी नहीं मिल रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता सब देख रही है और एक-एक चीज का हिसाब मांगने वाली है।

दिल्ली में 13 नए कंटेनमेंट जोन, अब कुल 92

कोविड-19 की वैक्सीन को सार्वजनिक वस्तुओं के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए : डब्ल्यूएचओ