in , ,

भारत में अब तक कोरोनोवायरस के 7.42 लाख मामले, 20,642 मौतें दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 22,752 नए मामले आए और 482 मौतें दर्ज हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार तक देश में कुल 7,42,417 मामले और 20,642 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुल 7,42,417 रोगियों में से 4,56,830 रोगी ठीक हुए हैं और 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोनावायरस से दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,62,679 नमूनों का परीक्षण किया गया है। केंद्र सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत, प्रति 10 लाख आबादी पर सबसे कम कोरोनावायरस मामलों और मौतों वाले देशों में से एक है। यहां रिकवरी दर 61 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

महाराष्ट्र में एक दिन में 5,134 से अधिक मामले और 224 मौतें सामने आईं। यहां कुल 2,11,987 मामले और 9,250 मौतें हो चुकी हैं। तमिलनाडु 1,18,594 मामलों और 1,636 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें, 2021 की सर्दियों में भारत में प्रतिदिन दर्ज हो सकते हैं 2.87 लाख कोविड मामले : एमआईटी अध्ययन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,008 नए मामले आए और 50 मौतें दर्ज हुईं। कुल 1,02,831 मामलों और 3,165 मौतों के साथ यह तीसरे नंबर पर है। शहर में ठीक हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से लगभग तीन गुनी है।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (37,550), उत्तर प्रदेश (29,968), राजस्थान (21,404), मध्य प्रदेश (15,627), पश्चिम बंगाल (23,837), हरियाणा (17,999), कर्नाटक (26,815), आंध्र प्रदेश (21,197), तेलंगाना (27,612) और बिहार (12,570) हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मामलों की कुल संख्या 11.7 मिलियन यानी 1.17 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं मौतें 5.43 लाख से अधिक हो चुकी हैं।

रीवा के सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली मेट्रो को मिलेगी बिजली

दिल्ली में पीडीएस कार्डधारकों को नवंबर तक मु़फ्त राशन