in , ,

60,963 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 23 लाख के पार

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 60,963 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद यहां आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 834 लोगों की मौत हुई है जिससे हताहतों की कुल संख्या अब तक 46,091 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।

कुल 2,329,638 कोरोनावायरस के मामलों में से अब तक 1,639,599 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें इस अवधि के दौरान ठीक हुए सर्वाधिक 56,110 मरीज भी शामिल हैं। अभी रिकवरी दर लगभग 70 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले वर्तमान में कुल 6,43,948 हैं। मंत्रालय ने कहा, उल्लेखनीय रूप से इस वायरस से होने वाली मृत्यु दर दो फीसदी पर आ गई है ।

देश ने 7 अगस्त को ही 20 लाख का आंकड़ा छू लिया था और महज पांच से भी कम दिनों के भीतर इनमें 3,00,000 से अधिक मामले जोड़े गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर हर रोज बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में रिकवरी मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 10 लाख से अधिक हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, मंगलवार को 7,33,449 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसे लेकर अब तक 2,60,15,297 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कुल 5,24,513 मामलों और 18,050 मौतों के साथ वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद 302,815 मामलों और 5041 मौतों के साथ तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है। इसके बाद दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश व कर्नाटक के अलावा दिल्ली व उत्तर प्रदेश हैं।

सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे, चांदी भी टूटी

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए दान लेने को ट्रस्ट खोलेगा बैंक खाते