in , ,

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति वाला बजट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के आम बजट को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति वाला बजट बताया है। मुख्यमंत्री ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री सीतारमन ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने के लिए भी कारगर प्रयास किए हैं।”

वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत सरकार के कदम का स्वागत किया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत के लिए ये बजट कारगर साबित होगा।

वित्त मंत्री ने शहरी क्षेत्रों के लिए नई सार्वजनिक परिवहन तकनीकों की घोषणा की

केंद्रीय बजट स्वागतयोग्य : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार