in ,

असम : चाय बागान के 7.46 लाख मजदूरों के खाते में सीधी पहुंची आर्थिक मदद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ‘चाह बगीचा धन पुरस्कार मेला’ योजना के तहत असम के चाय बागानों में काम करने वाले 7,46,667 लोगों में से प्रत्येक को 3,000 रुपये वितरित किए। इस योजना के तीसरे चरण में कुल 224 करोड़ रुपये वितरित किए गए। पूरे प्रदेश में चाय बागान में काम करने वाले 7,46,667 मजदूरों के खाते में सीधे 3,000 रुपये ट्रांसफर किए गए।

गौरतलब है कि असम सरकार ने 2017-18 में यह योजना शुरू की थी और उस वर्ष 6,33,411 मजदूरों को 2,500 रुपये के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। इसके अगले वर्ष 7,15,979 मजदूरों के खाते में इतनी ही राशि ट्रांसफर की गई।

इस अवसर पर सीतारमण ने कहा कि असम पूरी दुनिया में यहां की चाय के लिए विख्यात है। लोग अपने दिन की शुरुआत जिस जगह की चाय की चुस्कियों से करते हैं, वहां के चाय-बागान के मजदूर लंबे समय से उपेक्षा के शिकार रहे हैं।

दुनिया में कोरोना के 10.57 करोड़ मामले दर्ज : जॉन हॉपकिन्स

गरीबों की पीड़ा महसूस करते हैं पीएम मोदी : केंद्रीय मंत्री कटारिया