in ,

देश में अब तक 55 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण

केंद्र ने शनिवार को कहा कि देश में अब तक लगभग 55 प्रतिशत हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है, जबकि लगभग 5 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 56,36,868 हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है। इनमें से 3,70,693 लाभार्थी फ्रंटलाइन थे, जबकि शेष 52,66,175 हेल्थ वर्कर्स थे।

मंत्रालय के मुताबिक, हेल्थ केयर वर्कर्स का आंकड़ा कोविन ऐप पर पंजीकृत कुल संख्या का 54.7 फीसदी है, जबकि अब तक वैक्सीन लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 4.5 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2 फरवरी से टीका लगना शुरू हुआ था।

असम, बंगाल में इंफ्रा परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री

लद्दाख को लेकर चीन के साथ बातचीत जारी रहेगी : एस. जयशंकर